Sunday 11 November 2012

मुख्यमंत्री ने दिया दिवाली का तोहफा

मुख्यमंत्री ने दिया दिवाली का तोहफामेरठ मंडल के लिए`3500 करोड़ की घोषणाएं, चार नए विद्युत उपकेंद्र बनेंगे•अमर उजाला ब्यूरोमेरठ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए खजाना खोल दिया है। कन्या विद्या धन और बेरोजगारी भत्ता के चेक बांटने मेरठ आए मुख्यमंत्री ने 1859 करोड़ रुपये की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गढ़ मुक्तेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप मेंविकसित किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर मेरठ में स्पोर्ट्सकॉलेज और बागपत में कुश्ती स्टेडियम बनाया जाएगा। 1500 करोड़ रुपये से बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।शताब्दी नगर में आयोजित समारोह में उन्होंनेमेरठ, हापुड़ और बागपत जिले की 4485 छात्राओं और 3226 बेरोजगारों को 14 करोड़ रुपये के चेक बांटे। अपने हाथ से उन्होंने 62 लाभार्थियों को चेक दिए। इसके बाद 2014 लोकसभा चुनाव की तैयारियों का आगाज करते हुए लोकलुभावन घोषणाओं की झड़ी लगा दी। करीब 15 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा कि अभी बेरोजगारी भत्ता दे रहा हूं। आगे मौका मिला तो नियुक्ति पत्र दूंगा। नए वर्ष में लैपटॉप और टैबलेट बांटने आऊंगा। सरकार डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। पुलिस और पीएसी में भी भर्तियां की जाएंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेशमें बिजली संकट दूर करने के लिए 1500 करोड़ रुपये से फीडर सेपरेशन का काम शुरू होगा। इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा। उन्होंने मेरठ में चार नए विद्युत उपकेंद्र, तीन नए थाने बनाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने मेरठ के भूड़बराल गांव में ट्रॉमा सेंटर, खरखौदा में राजकीय कन्या महाविद्यालय, मेरठ में आईटी पार्क और श्रम राज्यमंत्री शाहिद मंजूर के पिता मंजूर अहमदके नाम पर किठौर में आईटीआई खोलने की भी घोषणा की।बसपा सरकार पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुरानी सरकार ने सिर्फ मूर्तियां बनवाईं थीं। उन्होंने कहा कि गन्ने का उचित मूल्य मिलेगा, जो किसानों की अपेक्षा पर खरा उतरेगा। किसानों को नहरों और ट्यूबवेल से मुफ्त पानी मिलेगा। कर्ज माफी का वादा भी पूरा किया जाएगा। मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल इसी सत्र में चालू की जाएगी। मिल की खाली पड़ी जमीन पर गन्ना शोध केंद्र खोला जाएगा।

No comments:

Post a Comment